ग्राम पंचायत की लापरवाही, खामियाजा भुगत रहा है स्कूल प्रशासन

सरवाड़ :-राहुल माली
सरवाड़।देश के प्रधानमंत्री की पहल पर एक और जहां समूचे देश में स्वच्छ भारत अभियान को चलाया जा रहा है तथा ग्राम पंचायतों को प्रतिवर्ष लाखों रूपये का बजट दिया जा रहा है लेकिन कस्बे में सफाई अभियान के नाम पर केवल औपचारिकता की जा रही है जिसका उदाहरण आज भी देखने को मिला। जो काम ग्राम पंचायत का है वो काम विद्यालय के प्रिंसिपल, टीचर व बालिकाओं द्वारा किया गया।
आपको बतादे की अजमेर जिले बांदनवाड़ा के विद्यालय के बाहर पड़े बजरी के ढेर को विद्यालय के प्रिंसिपल, शिक्षक व बच्चियों ने सफाई करके हटाया।
कस्बे की महिला सरपंच की लापरवाही का खामियाजा अब विद्यालय की बालिकाओं को भुगतना पड़ रहा है।
एक और जहां पूरे गांव में जगह जगह गंदगी के आलम से ग्रामीण परेशान हैं वहीं दूसरी और कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर लम्बे समय से पड़े गंदगी व बजरी के ढेर से तंग आकर शनिवार को विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. वीरेश शर्मा व शिक्षक खुशीराम सहित बालिकाओं ने हाथों में झाडू लेकर स्कूल के बाहर लगे ढेर को साफ करके ही छोड़ा।
विद्यालय के प्रिंसिपल वीरेश कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय के बाहर सड़क पर काफ़ी दिनों पूर्व से बजरी बिखरी हुई पड़ी थी जिसके चलते रोजाना विद्यार्थी स्लिप होकर गिर रहे थे। शनिवार सुबह भी कुछ विद्यार्थी वहाँ दुर्घटनाग्रस्त होते होते बचे जिसे शिक्षक खुशीराम गुर्जर ने देखा और झाडू लेकर साफ करने लगे ।
जिसे देखकर कक्षा 9 की बालिकाएँ आ गई और फिर देखते ही देखते सबके सहयोग से बजरी के ढेर को वहाँ से हटाकर साफ कर दिया।
What's Your Reaction?






