अधिकाधिक लाभार्थीयो को जोड़कर उपलब्ध करवाये बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

May 6, 2025 - 18:13
May 6, 2025 - 18:23
 0  9
अधिकाधिक लाभार्थीयो को जोड़कर उपलब्ध करवाये बेहतर  स्वास्थ्य सेवाएं
अधिकाधिक लाभार्थीयो को जोड़कर उपलब्ध करवाये बेहतर  स्वास्थ्य सेवाएं

बैठक में दिए चिकित्सकों को महत्वपूर्ण निर्देश

भीलवाड़ा:-भैरू लाल माली

भीलवाड़ा। स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने और योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति के उद्देश्य से मंगलवार को आईएमए हॉल में संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, अजमेर जोन, डॉ. सम्पत सिंह जोधा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

 बैठक में संयुक्त निदेशक डॉ. सम्पत सिंह जोधा ने आयुष्मान आरोग्य योजना में अधिकाधिक पैकेज बुक करने पर जोर देते हुए आमजन को इस योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

 इस दौरान उन्होंने चिकित्सा संस्थानों पर लू-तापघात व मौसमी बीमारियों से बचाव के संबंध में पूर्ण तैयारी रखने, निःशुल्क दवा एवं जांच योजना की प्रगति को बढाने, परिवार नियोजन के लिए नसबंदी, पीपीआईयूसीडी व अंतरा के दिये गये लक्ष्य अर्जित करने, पूर्ण टीकाकरण, एनसीडी, आभा आईडी, तम्बाकू नियंत्रण, राष्ट्रीय अंधता व फ्लोरोसिस नियंत्रण कार्यक्रम में बेहतर लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों को दिये।

उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग कर योजनाओं की प्रगति पर सतत निगरानी रखें और उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों के अनुभव साझा करें।

इस दौरान उन्होंने टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले की अधिकाधिक ग्राम पंचायतों को शामिल कर छह प्रमुख इंडीकेटर्स के आधार पर समन्वित प्रयास करने को कहा।

उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित ड्रेस कोड में समय पर संस्थानों में उपस्थिति दर्ज करवाते हुए निःशुल्क चिकित्सा, जांच व दवा योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। डॉ. जोधा ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत जिले के समस्त संस्थानों को मानकों पर खरा उतरने और प्रसव पूर्व देखभाल, शिशु स्वास्थ्य सहित सात श्रेणियों में सेवा स्तर सुधारने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत चयनित संस्थान को प्रमाण-पत्र मिलने के बाद, केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक संस्थान को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने स्लाईड शो के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान डॉ0 गोस्वामी ने आयुष्मान योजना के ई-केवाईसी, कार्ड वितरण, 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के पंजीकरण जैसे विषयों पर तेजी लाने के निर्देश चिकित्सकों को दिए।

उन्होंने एएनएम, आशा व सीएचओ कार्यकर्ताओं को सक्रिय मोड में काम करने को कहा। बैठक में चिकित्सा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे नियमित फिल्ड में विजिट कर सभी योजनाओं की समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करें और लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करें।

 बैठक में अति. सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झारवाल, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. प्रदीप कटारिया, प्रभारी अधिकारी, जिला ड्रग वेयर हाउस डॉ. अशोक खटवानी, उप जिला चिकित्सालयों के पीएमओ, समस्त बीसीएमओ, सीएचसी/पीएचसी प्रभारी तथा सीएमएचओ कार्यालय के अनुभाग अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow