पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन (3 मई) को

पोस्टर का किया विमोचन
भीलवाड़ा:-भैरू लाल माली
भीलवाड़ा। राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा की ओर से जननायक अशोक गहलोत के जन्मदिन (3 मई) पर प्रदेश भर में जिला स्तर पर पचास जगह रक्तदान शिविर एवं सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे।
जननायक पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर प्रदेश के जिला स्तर पर होने वाले रक्तदान शिविर एवं सेवा कार्य के पोस्टर का विमोचन किया गया।
पोस्टर विमोचन के इस मौके पर राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा (रजि) के संरक्षक बरर्दी चंद सिंगोदिया, प्रदेश महामंत्री संगठन भवानी शंकर माली,प्रवक्ता सुनील सैनी, महामंत्री सत्यनारायण खटवाड़ा , गोपाल लाल बबेरवाल, कोषाध्यक्ष बहादुरमल सैनी, सचिव रामस्वरूप गढ़वाल , रूपनारायण पूर्व सरपंच,जयपुर जिलाध्यक्ष सीताराम सैनी एडवोकेट, युवा जयपुर जिला संयोजक हरीश सैनी , जयपुर जिलाध्यक्ष महिला विंग काजल सैनी , दौसा जिला अध्यक्ष महिला विंग अंजू कुमारी सैनी, गणेश सैनी, रूप चंद सैनी, लाल चंद सैनी, सोनू सैनी, पवन अजमेरा सहित महासभा के गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






