निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न करवाने संबधी तैयारियों का लिया जायजा

Apr 5, 2024 - 13:27
 0  110
निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न करवाने संबधी तैयारियों का लिया जायजा

भीलवाडा:-भैरू लाल माली

भीलवाड़ा। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की जांच करने के संबंध में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक पवन कुमार(आईएएस) ने शुक्रवार को क्षेत्र के 46 मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सामान्य पर्यवेक्षक पवन कुमार ने पुलिस लाईन, लेबर कालोनी, बापू नगर, कर भवन, सुखाड़िया सर्किल, कुंभा सर्किल एवं शहर के अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।उन्होंने निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न करवाने संबधी कार्य योजना की भी जानकारी ली। सामान्य पर्यवेक्षक कुमार ने मतदान केंद्रों पर बिजली, सफाई व्यवस्था, शौचालय तथा पेयजल की उपलब्धता, मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था तथा मतदान केंद्रों में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए तहसीलदार दिनेश यादव को निर्देशित किया। साथ ही इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मूलभूत व्यवस्थाओं को चाक चौबन्द रखने एवं मतदान केंद्रो के बाहर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक सूचनाएं अंकित करने हेतु तहसीलदार -भीलवाड़ा को निर्देशित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow