उपखंड अधिकारी ने किया निरीक्षण

May 14, 2025 - 17:40
 0  107
उपखंड अधिकारी ने किया निरीक्षण
उपखंड अधिकारी ने किया निरीक्षण

सरवाड़:-राहुल माली

सरवाड़।उपखंड अधिकारी द्वारा क्षेत्र टांटोटी के आंगनवाड़ी केंद्र 1 से 4 , महात्मा गांधी स्कूल, सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, में पोषाहार, कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर ,बाल गोपाल योजना द्वारा वितरित मिल्क पाउडर आदि विभागों का निरीक्षण किया ।

इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आऊटडोर, इनडोर, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण, जांच केंद्र आदि का निरीक्षण किया ।

 तहसील कार्यालय में संस्थापन लेखा शाखा, रोकड़ अनुभाग, राजस्व लेखा विभाग, धारा 91 प्रकरणों का विवरण एवं ऑफिस कानूनगो शाखा आदि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पंजीयन शाखा सहायता शाखा राजस्थान संपर्क फैशन प्रकरण बजट आदि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार दुर्गा लाल मेघवंशी प्रधानाचार्य वर्षा राठौर डॉ महेश चौधरी ऑफिस कानूनगो मुकेश कुमार पुरोहित भू अभिलेख निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पहाड़िया वरिष्ठ सहायक रामराज रामराज खाती आदि उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow