केकडी जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

Sep 10, 2024 - 12:03
 0  429
केकडी जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
केकडी जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

सरवाड

केकड़ी जिले को यथावत बनाए रखने की मांग को लेकर केकड़ी "जिला बचाओ अभियान" के अंतर्गत मंगलवार को संयोजक रामावतार सिखवाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह केशावत के नेतृत्व मे क्षेत्रीय उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर को राज्य के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर केकड़ी जिले को यथावत बनाये रखने की मांग की। इस सन्दर्भ में मिली जानकारी के अनुसार प्रस्तुत ज्ञापन मे बताया कि केकड़ी जिला बनने से क्षेत्र के लोगो को प्रशासनिक लाभ भी मिलने लगा है तथा सरकार की विभिन्न योजनाओ से लोगो का जुड़ाव भी बढने लगा है ओर जिला स्तर के अधिकांश कार्यालयो की केकड़ी मे शुरुआत हो चुकी है। ज्ञापन में बताया की केकड़ी जिला सभी मापदंड पर खरा उतर रहा है। अजमेर से केकड़ी की दूरी अधिक है। ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर द्वारा केकड़ी जिला हटाने की बात पर लोगो मे जबरदस्त जनाक्रोश है। केकड़ी जिले को यथावत रखकर सभी अटकलो पर लगाम लगाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि उनकी उक्त मांग नही मांगने पर सरकार को जन आंदोलन का सामना करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। ज्ञापन देते समय सरवाड उपखंड के विभिन्न गांवो से आए ग्रामीण एवं स्थानीय लोगो ने भाग लिया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह केशावत, रामावतार सिखवाल, गोपाल सिंह, विनोद कुमावत, रतन लाल समेलिया,रामनिवास भाटोलाव, नंदकिशोर हिंगोनियां, भैरूलाल चकवा,कानाराम गुर्जर ताजपुरा, राधेश्याम,गोविंद टेलर, रहीस,राजकुमार, सीताराम सहित कई लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow