ना किसी से ईर्ष्या , ना किसी से होड , मेरी अपनी जिंदगी , मेरी अपनी दौड़

Feb 26, 2025 - 15:22
 0  32
ना किसी से ईर्ष्या , ना किसी से होड , मेरी अपनी जिंदगी , मेरी अपनी दौड़

दाहोद गुजरात में आयोजित हुआ  युवा सम्मेलन

दर्शन जैन , आशीष जैन भी पहुचे 

सरवाड़ राहुल माली

 जैन धर्म के राष्ट्रीय संत आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज के संसंघ सानिध्य में दाहोद गुजरात में 26 फरवरी मंगलवार को आयोजित विशाल युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ । जिसमें मोटिवेशनल स्पीकर हस्वर्धन जैन , विश्व जैन संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन सहित अन्य प्रवक्ताओं के द्वारा युवाओं को संबोधित किया। वक्ताओं ने युवाओं को अपनी , धार्मिक व पारिवारिक कर्तव्यों की जिम्मेदारी बताई साथ ही धर्म रक्षा हेतु जाकरुक किया। सरवाड़ से गए दर्शन जैन , आशीष जैन ने बताया कि सरवाड़ में भी राष्ट्रीय सुनील सागर युवा संघ का निर्माण हुआ जिसमें सभी सरवाड़ दिगम्बर जैन समाज के युवा जुड़ेंगे। आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज ने युवाओं को प्रेरित करते हुए मंत्र दिया कि ना किसी से ईर्ष्या , ना किसी से होड , मेरी अपनी जिंदगी , मेरी अपनी दौड़

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow