घास भेरू की सवारी के दौरान एक दूसरे पर जलते हुए पटाखे फेखने से युवक हुए घायल

Nov 3, 2024 - 14:01
 0  710
घास भेरू की सवारी के दौरान एक दूसरे पर जलते हुए पटाखे फेखने से युवक हुए घायल

सरवाड

शहर में शनिवार की रात्रि को निकाली गई घास भेरू की सवारी के दौरान युवकों ने एक दूसरे पर जलते हुए पटाखे फेखकर न केवल अंगारो का तांडव मचाया बल्कि जलते हुए पटाखों से झुलसकर कुछ युवक घायल हो गए जिनका राजकीय चिकित्सालय में उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि के समय घास भेरू की सवारी निकालकर नगर परिक्रमा करवाई गई लेकिन युवकों द्वारा एक दूसरे पर जलते हुए पटाखे फेखकर आमजन को दहला दिया और इन युवकों के सामने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी असहाय ओर बेबस नजर आए। जलते हुए पटाखो की चपेट में आकर कुछ युवक झुलस गए जिनका राजकीय अस्पताल में उपचार किया गया। पूर्व में शहर में घास भेरू की सवारी के दोराम इतने पटाखे नही फेखे जाते थे लेकिन इस बार तो युवकों द्वारा अंगारों की होली खेलकर केकडी में होने वाले दृश्य को ज्वलंत कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow