आपराधिक षड्यंत्र रचकर ज़ेवर व रूपये हड़पने का मामला

Apr 5, 2025 - 19:31
 0  17
आपराधिक षड्यंत्र रचकर ज़ेवर व रूपये हड़पने का  मामला
आपराधिक षड्यंत्र रचकर ज़ेवर व रूपये हड़पने का  मामला

पुलिस ने किया विवाहिता पत्नी सहित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बिना तलाक लिए ही किया दुसरा विवाह

सरवाड़:-राहुल माली

 सरवाड़।आपराधिक षड्यंत्र रचकर ज़ेवर एवं एक लाख रूपये हड़पने के मामले मे न्यायालय के आदेश पर बोराडा पुलिस ने पीड़ित की विवाहिता पत्नी सहित सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया l इस संदर्भ मे मिली जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम झलूसी निवासी जीतराम पुत्र केलाश जाट ने अभियुक्त श्रीमती मंशा, ख़ुशीराम, रतन लाल, श्रीमती नर्मदा, हनुमा, कमल आदि निवासीगण ग्राम बागड़ी तहसील मालपुरा के खिलाफ बी एन एस 318 (4),316 (2), 61 (2),82(1) के तहत सरवाड़ स्थित सिविल न्यायालय मे एक परिवाद प्रस्तुत कर बताया की प्रार्थी क़ा विवाह बचपन मे ग्राम सुनारिया मे मंशा के साथ विवाह हुआ था तथा मंशा क़ा वर्ष 2024 मे मुकलावा कर उसे ससुराल भेज दिया गया और श्रीमती मंशा प्रार्थी के साथ रहने लग गई l इसके बाद श्रीमती मंशा ने पढ़ाई करने के नाम पर प्रार्थी से एक लाख रूपये ले लिए तथा उसके परिवार मे सामाजिक कार्यक्रम की बात कहकर सोने चांदी के जरात लेकर अपने पीहर चली गई तथा प्रार्थी से बिना तलाक लिए ही अभियुक्त ख़ुशी राम के साथ लिव इन रिलेशनशिप मे रहने लग गई तथा अभियुक्त मंशा ने आर्य समाज जयपुर से विवाह प्रमाण पत्र बनवाकर उसी दिन जयपुर नगर निगम मे उसका पंजीयन करवा लिया जबकि अभियुक्तों को यह जानकारी थी की श्रीमती मंशा प्रार्थी की विवाहिता पत्नी है वही न्यायालय ने उक्त परिवाद पर सुनवाई कर बोराडा पुलिस को उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान करने के आदेश जारी किये l न्यायालय के आदेश पर बोराड़ा पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है l उक्त मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक रामकिशन कर रहे है l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow