मातृकुंडिया आम मेवाड़ सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की हुई बैठक*

May 1, 2025 - 12:02
 0  60
मातृकुंडिया आम मेवाड़ सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की हुई बैठक*

भीलवाड़ा:-भैरू लाल माली

 भीलवाड़ा।मातृकुंडिया आम मेवाड़ सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति मातृकुंडिया की बैठक संम्पन्न हुई।

गुरलां निवासी सुरेश सेन ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संरक्षक भेरुलाल सेन भीमगढ़ संस्थापक गोपाल सेन गुन्दली संयोजक कैलाश चंद्रसेन आम मेवाड़ सेन समाज चारों चोखला मातृकुंडियाअध्यक्ष नंदराम सेन गोपालपुरा सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष नारायण सेन आरनी पूर्व अध्यक्ष प्रभु लाल सेन राय थलियास कमलेश सिंह रेलमगरा के सानिध्य में बैठक संपन्न हुई।

 *आय व्यय किया पेश*

मीटिंग में सामूहिक विवाह का आय व्यय पेश किया गया तथा जिन भामाशाह द्वारा सम्मेलन में सहयोग करने की रसीद काटी गई और बकाया है उनको एक महीने के अंदर अपना सहयोग राशि जमा करने की अपील की गई और *आगामी विवाह व परिचय सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की* आगामी सम्मेलन करने की चर्चा की गई और प्रथम बार मातृकुंडिया में परिचय सम्मेलन करने की चर्चा की गई मीटिंग में युवा सम्मेलन के महामंत्री सत्यनारायण सेन महेंद्रगढ़ सह सचिव अशोक आरणी सामूहिक विवाह सम्मेलन उपाध्यक्ष महावीर सेन गूदली और समस्त सेन समाज के समाज जन उपस्थित थे

*भामाशाह का आभार व्यक्त किया*

सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष नारायण सेन आरनी ने सभी भामाशाह का और सभी कार्यकर्ताओं का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया जिन्होंने तन मन धन से अपना सहयोग कर इस सम्मेलन को सफल आयोजन किया सेन समाज के समाजजन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow