उदय लाल माली राज्य स्तर पर निरंतर पांचवी बार हुए सम्मानित

Apr 20, 2025 - 19:11
 0  455
उदय  लाल  माली राज्य स्तर पर निरंतर पांचवी बार हुए सम्मानित
उदय  लाल  माली राज्य स्तर पर निरंतर पांचवी बार हुए सम्मानित

ईसीसीई कोर्स में संकल्प संस्थान अव्वल

भीलवाड़ा:-भैरू लाल माली

भीलवाड़ा।वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं अग्रणी कार्य करते हुए प्रतिष्ठित संकल्प संस्थान अपने शिक्षा क्षेत्र में नवाचार करते हुए नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत ईसीसीई कोर्स में सर्वश्रेष्ठ एडमिशन एवं श्रेष्ठ परिणाम देने पर जयपुर में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वोकेशनल एजुकेशन संस्थान द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में संस्थान निदेशक इंजीनियर उदय माली को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।

माली ने निरंतर पांचवी बार इस सम्मान को प्राप्त किया हैं।

माली ने बताया कि संकल्प संस्थान पर कई मान्यता प्राप्त स्किल डेवलपमेंट कोर्स के साथ योगा , वोकेशनल कोर्स भी करवाया जा रहा है।

 विगत 14 वर्षों में संस्थान पर हजारों विद्यार्थी विभिन्न कोर्स कर राजकीय सेवा प्राप्त करने में लाभान्वित हो चुके हैं।

 ईसीसीई कोर्स द्वारा बारहवीं पास महिलाओं हेतु शिक्षक बनने के सपने को साकार करना संभव होगा।

 कार्यक्रम में उपस्थित आईडीयूपी नेशनल कोऑर्डिनेटर मोहित पाहुजा ने बताया कि आगामी संभावित प्री प्राइमरी टीचर भर्ती हेतु सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आवश्यक पात्रता कोर्स ईसीसीई कोर्स मान्य रहेगा।

 रविवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नेशनल कोऑर्डिनेटर मोहित पाहुजा, स्टेट कोऑर्डिनेटर बंसी भोल्याल, सभी जिलों के सेंटर कोऑर्डिनेटर एवं गणमान्यो की सराहनीय उपस्थिति रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow