महिला के साथ मारपीट करने के मामले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

चितौडग़ढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र के ऊंचा ग्राम में एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।
जिसमे पीड़िता ने उदय लाल कीर व उसकी पत्नी और उसकी लड़की पर मारपीट करने का आरोप लगाया है ।
उदय ताल कीर को गिरफतार किया गया व अन्य आरोपियों के विरूध अनुन्धान जारी है।
राशमी थानाधिकारी देवेन्द्रसिह देवल ने बताया कि पीड़िता कमला पत्नि भवरसिह राजपुत निवासी उचा ने सोमवार 25 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई ।
रिपोर्ट के अनुसार अनुसंधान किया गया जिसमें आरोपी उदय लाल पिता मांगी लाल कीर निवासी उचा व उसकी पत्नि एव पुत्री नीतु कीर द्वारा पीड़िता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया।
जांच में सामने आया कि आरोपी उदय लाल भेरूनाथ का भोपा है तथा उसकी की पुत्र वधु भेरूनाथ के धोक लगाने जाती आती थी ।
इसलिए भोपा उदयलला पर शंका करने व पुत्र का घर बरबाद करने का आरोप लगाया।
जिस पर आरोपी भोपा उदय लाल द्वारा पीड़ित के साथ लडाई झगडा करने पर आमदा होने के कारण दिनाक 1 सितंबर 2025 सोमवार को राशमी थाने से पुलिस की टीम के ए एस आई नन्द लाल सैनी , हेड कांस्टेबल रतन लाल व कांस्टेबल दिपक द्वारा गिरफतार कर मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ अनुसन्धान जारी है ।
What's Your Reaction?






