मेनपुरीया में सेल्फी पाइट का किया भूमि पूजन

मेनपुरीया। ( दिपक जादव )
मंदसौर। ग्राम पंचायत मैनपुरिया में चैतन्य आश्रम के सामने सेल्फी पाइट का हुआ भुमि पूजन और एक पेड़ मां के नाम पौधे लगाए जिसमें उपस्थित हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं मंदसौर के पूर्व लोकप्रिय विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया , भाजपा मंदसौर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह , कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनिल कियावत , ग्राम पंचायत के सरपंच चंपा बाई ओकार लाल माली , मेनपुरीया भाजपा बूत अध्यक्ष दुर्गा शंकर , भगतराम धनगर , कवरलाल प्रजापत उमेश सिंह , दिलीप माली , एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित हुए
What's Your Reaction?






