प्रजापति समाज के यूवा श्री श्रीयादे मां सेवा संस्थान सूरत

आसींद हुरडा विधायक जबर सिंह सांखला का किया स्वागत
आसींद ---रूप लाल प्रजापति
भीलवाड़ा जिले के आसींद हूरडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जबर सिंह सांखला सूरत मैं श्री वीर तेजाजी महाराज के दर्शन के शुभ अवसर पर एसएमसी कम्युनिटी हॉल डिंडोली मैं विधायक जबर सिंह सांखला कार्यक्रम मैं पहुंचे थे,श्री श्रीयादे मां सेवा संस्थान द्वारा आसींद हुरडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जबर सिंह सांखला को साफा और माला पहनाकर प्रजापति समाज के युवाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया श्री श्रीयादे मां प्रजापति सेवा संस्थान के युवाओं ने कहा कि हमारे लाडले विधायक पहले आप ही थे और आप ही रहेंगे विधायक जबर सिंह सांखला ने प्रजापति युवा सेवा संस्थान सूरत टीम को धन्यवाद अर्पित कर कहा कि आपकी टीम बहुत आगे जाएगी गौ माता की सेवा करो गरीबों की मदद करो!!
What's Your Reaction?






