प्रतिमा लगाने के लिए दिया ज्ञापन
भीलवाडा:-भैरू लाल माली
गंगापुर वार्ड नंबर 16 में माता सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा लगाने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई के दौरान प्रार्थना पत्र दिया । पार्षदा रेखा माली ने बताया कि महिलाओं के उत्थान एवं महिला शिक्षा को बढ़ावा देने वाली प्रेरणा स्त्रोत एवं प्रथम महिला शिक्षीका सावित्रीबाई फुले की मूर्ति नगर पालिका गंगापुर में कही भी नही है। नगर पालिका वार्ड नंबर 16 में अधिकांश नागरिक महात्मा ज्योति बा फुले एवं माता सावित्री बाई फुले के अनुयायी निवास करते है। महिलाओं के उत्थान एवं महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी वार्ड वासियो एवं महिलाओं की मांग है कि माता सावित्री बाई फुले की मूर्ति वार्ड नंबर 16 में नगर पालिका गंगापुर द्वारा लगाई जावे। इस हेतु मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जनसुनवाई में ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर पार्षदा प्रतिनिधि कन्हैया लाल माली, रामप्रसाद माली रूपेश माली मुरली माली कैलाश माली कन्हैया लाल सिंगोदिया राजेंद्र कुमार भंवर लाल एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे
What's Your Reaction?






