राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड गंगापुर द्वारा निकाला पथ संचलन

Oct 30, 2023 - 07:59
 0  92
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड गंगापुर द्वारा निकाला पथ संचलन

गंगापुर रामप्रसाद माली

रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक संघ द्वारा नगर में पथ संचलन निकाला गया पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया जगह-जगह लोगों ने पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया पथ संचलन छन्यात ब्राम्हण समाज आश्रम से प्रारंभ होकर सहाडा चौपाटी ,मुख्य बाजार, हनुमान चौक, माली मोहल्ला, कुंड चौक ,उखाड़ पछाड़ बालाजी, पंच तीर्थ बालाजी, सालवी मोहल्ला ,शनि महाराज मंदिर , इलाजी का चौक , नृसिंह चौक ,अग्रसेन बाजार, भूत बावजी ,शास्त्री पार्क गली नं 2 , बस स्टैंड ,कोर्ट चौराहा, श्याम नगर होता हुआ पुनः छन्यात ब्राह्मण समाज के आश्रम में समापन हुआ पथ संचलन में घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर गणवेश में चल रहे स्वयं सेवको ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया सड़क पर दोनों तरफ खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा से पथ संचलन का स्वागत किया पथ संचलन के पश्चात शस्त्र पूजा कर विजयादशमी उत्सव मनाते हुए विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सुरेश चंद्र सेन ने हिंदुत्व पर बल देते हुए कहां की हिंदुओं को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अहम भूमिका निभा रहा है डॉक्टर हेड गेवार ने हिंदू समाज को संगठित करने के लिए विजयदशमी पर्व पर संघ की स्थापना की थी इस मौके पर विभाग प्रचारक प्रमुख विनोद कुमार ,जिला कार्यवाह श्रवण कुमार, सह जिला कार्यवाह बालू राम ,जिला प्रौढ़ प्रमुख ओमप्रकाश ,खंड कार्यवाह उदयराम, सहखंड कार्यवाह भूपेश कुमार, खंड शारीरिक प्रमुख राहुल और नगर कार्यवाह मुकेश एवं सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow