सामूहिक विवाह सम्मेलन में सक्रिय भूमिका निभाने का लिया निर्णय

भीलवाडा:-भैरू लाल माली
भीलवाडा। सैनी अधिकारी कर्मचारी संस्था समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन में सक्रिय भूमिका निभाएगी। सैनीअधिकारी कर्मचारी संस्था की बैठक 3 मार्च 2024 को शाम 5:00 बजे संजय कॉलोनी स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक संस्थान के अध्यक्ष तोताराम माली की अध्यक्षता में आयोजित हुई । इस अवसर पर संस्थान के सभी पदाधिकारीयो ने अपने -अपने विचार व्यक्त किए। जिसमे वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरनारायण माली ने बताया कि सैनीअधिकारी कर्मचारी संस्था आगामी 11 मार्च को पुर में आयोजित समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में संस्थान की सक्रिय भूमिका निभाने के संबंध में चर्चा की गई ,संस्थान के सचिव कन्हैयालाल बुलीवाल ने बताया है कि आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन में संस्थान के पदाधिकारियो द्वारा संस्थान की गतिविधियों के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता उत्पन्न की जाएगी, संस्थान के उपाध्यक्ष राम नारायण माली ने बताया कि प्रत्येक माह की 1 तारीख को सैनी शिक्षा संस्कार दिवस मनाए जाने पर जोर दिया जाएगा ,संस्थान के कोषाध्यक्ष सूरज माली ने बताया कि बैठक में आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई, संस्था के सह सचिव नंदलाल माली ने बताया कि बैठक में समाज के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संबंध में जागरुक किए जाने पर जोर दिया गया, इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






