शांतिपूर्ण माहौल मे मनाया गया ईदुल अजहा का पर्व

आपस मे गले मिलकर दी दिली मुबारकबाद
सरवाड़ :- राहुल माली
सरवाड़।शहर सहित उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे शनिवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा ईदुल अजहा क़ा पर्व शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाकर मुल्क मे अमनचेन व खुशहाली की दुआए मांगी तथा ईदुल अजहा की नमाज के बाद मुस्लिम भाइयो ने एक दूसरे के गले मिलकर दिली मुबारकबाद पेश की ।
वही ईदुल अजहा के पर्व के मोके पर शहर मे शान्ति एवं कानून व्यवस्थाए बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी जगदीश जाट के नेतृत्व मे दरगाह शरीफ एवं छोटी व बड़ी ईदगाह सहित विभिन्न स्थलों पर पुलिस के जवान सजग व सतर्क नजर आए l
जानकारी के अनुसार शहर मे स्थित सूफ़ी संत हजरत ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती की दरगाह मे आयोजित ईदुल अजहा की नमाज के दौरान दरगाह मस्जिद के हाफिज जिआउल्ला खा कादरी ने तकरीर कर हजरत इब्राहीम अलेहसलाम द्वारा अपने लख्ते जिगर हजरत इस्माइल अलैहसलाम को अल्लाह की राह मे कुर्बान करते समय अल्लाह द्वारा हजरत इस्माइल की जगह जन्नत से एक दुम्बा भेजे जाने के बारे मे प्रकाश डाला और उन्होंने कहाँ की ईदुल अजहा के पर्व के मोके पर मुस्लिम भाई अल्लाह की राह मे बकरे एवं मेंढो की कुर्बानी कर हजरत इब्राहीम की सुन्नत अदा करते हैं l
इसके पश्चात हाफिज जिआउल्ला कादरी ने ईदुल अजहा की नमाज अदा करवाकर मुल्क मे अमनचेन व खुशहाली हाली की दुआए मांगी वही नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगो ने एक दूसरे के गले मिलकर दिली मुबारकबाद पेश की l
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता फरीद मोहम्मद शेख, समाजसेवी रसीद मंसूरी, जावेद कुरैशी, इरशाद आसाम, फरीद गोलमदार, गफूर कव्वाल, शमीम मंसूरी, सहित अनेक गनमान्य व्यक्ति मौजूद थे l
इसी तरह शनिवार की सुबह बड़ी ईदगाह मे पहली जमात मे अहले हदीस एवं दूसरी जमात मे अहले सुन्नतुल वल जमात के लोगो ने ईदुल अजहा की नमाज अदा की तथा छोटी ईदगाह मे भी ईदुल अजहा की नमाज अदा कर मुल्क मे अमनचेन व खुशहाली की दुआए मांगी गई l
What's Your Reaction?






