छोटी उम्र, बड़ा संकल्प:

Jul 15, 2025 - 12:23
 0  83
छोटी उम्र, बड़ा संकल्प:

श्रेया कुमावत के पर्यावरणीय कार्यों से प्रेरित हुईं सहायक वन संरक्षक मुन्नी चौधरी

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक

शाहपुरा-पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अद्भुत योगदान देने वाली शाहपुरा मॉडल स्कूल की 8 वी कक्षा की नन्हीं पर्यावरण संरक्षक ग्रीन लिटिल बेबी नाम से प्रशिद्ध श्रेया कुमावत ने हाल ही में वन विभाग भीलवाड़ा कार्यालय मे सहायक वन संरक्षण अधिकारी मुन्नी चौधरी से औपचारिक रूप से भेंट वार्ता की।

इस दौरान श्रेया ने उन्हें अपने द्वारा किए गए प्राणिक (जीवंत) क्षेत्र में वृक्षारोपण, सीडबॉल निर्माण, औषधीय पौधों के वितरण एवं "हर घर हरियाली" अभियान के तहत किए गए जागरूकता कार्यों की जानकारी दी।

भेंट वार्ता के अवसर पर श्रेया ने मुन्नी चौधरी को 2 बॉक्स छायादार वृक्षों के बी-बॉल (सीड बॉल) भेंट किए।

एवं कार्यलय के सभी कर्मचारीयों को इको फ्रेंडली सीडबॉल पोटली व बीज पेकिट वितरण किये।

इस सादगीपूर्ण भेंट के पीछे श्रेया का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना – स्पष्ट दिखाई दिया।मुन्नी चौधरी ने श्रेया कुमावत के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, *"यह बालिका निश्चित ही आज की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।*

ऐसे छोटे बच्चों की हमें बहुत आवश्यकता है, जो देश की धरती को हरा-भरा रखने के साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करें।

यह श्रेया जैसे बच्चों का जुनून ही है जो भारत को हरियाली की ओर ले जाएगा।हम पूर्ण रूप से इनके साथ हैं और हर संभव सहयोग देने को तत्पर हैं।"

यह मुलाकात न केवल बालिका श्रेया के कार्यों को मान्यता देती है,बल्कि समाज में पर्यावरणीय चेतना के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण भी स्थापित करती है। 

श्रेया की यह यात्रा आने वाली पीढ़ियों को प्रकृति से जुड़ने की नई राह दिखा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow