विधायक आक्या ने ली बस्सी मण्डल की बैठक

जल्द पूरे करवाये जाएंगे पुराने स्वीकृत कार्य: विधायक आक्या
शंभूपुरा।चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या गुरूवार को सेमलपुरा में मोड़ के बालाजी स्थान पर बस्सी मण्डल की बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रहे थे।
विधायक आक्या ने विधायक मद से स्वीकृत कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि पुराने स्वीकृत प्रत्येक कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाएगे। अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़को के मरम्मत का कार्य शीघ्र आरम्भ कराया जाएगा।
गांवों में सामुदायिक भवनो का निर्माण तथा डीएमएफटी फण्ड से विद्यालयो मे दो-दो अतिरिक्त कक्षा कक्षो का निर्माण भी प्राथमिकता से कराए जाएगे।
पूर्व मण्डल अघ्यक्ष भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी ने आगामी 5 सिंतम्बर को चित्तौड़गढ़ के भरत बाग में आयोजित होने वाले निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर की जानकारी देते हुए बताया की इस शिविर में हृदय रोग, मस्तिष्क व स्पाईन रोग, पेट, आंत व लिवर रोग, हड्डी रोग व जोड़ प्रत्यारोपण सहित विभिन्न बीमारीयो से संबंधित रोगो की विशेषज्ञो द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा।
उन्होने कार्यकर्ताओ से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इस शिविर की जानकारी देने व शिविर में लाने का आहवान किया।
इस अवसर पर पूर्व मण्डल अघ्यक्ष भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, भोलाराम प्रजापत, शैलेन्द्र झंवर पूर्व मण्डल महामंत्री रामेश्वरलाल धाकड़, गोपाल मूंदड़ा, किशन सुथार, रतन भंवरसिंह, दिनेश धाकड़, कालुसिह केलझर, गोपालसिंह नेगड़ियाकलां, निर्भयराम धाकड़, रूपसिंह झाला, मोखमसिंह, नंदलाल जाट, कालु जाट, रामस्वरूप पुरोहित, प्रमोद कोठारी, यशवंत पुरोहित, सुरेन्द्रसिंह चुण्डावत, किरण सिंह, नारायण गुर्जर, सुरेन्द्र व्यास, विनोद शर्मा, राजेन्द्र सिंह, कैलाश ओड, घीसुलाल भांबी, प्रहलाद साहु, शंकर धाकड़, भेरू धाकड़, दिनेश धाकड़, रमेश डांगी, बद्री मीणा, देव बैरवा, रामेश्वर बैरवा, कालु बैरवा, दिनेश राव, सत्यनारायण बैरवा, शीवलाल जाट, जगदीश गुर्जर, गोपाल धाकड़, मथरालाल जाट, किशन कुमावत, राजेन्द्र कुमावत, जगदीश कुमावत, मांगीलाल जाट, गोरधन सिंह भाटी, दशरथ वैष्णव, श्याम वैष्णव, मदन धाकड़ व कन्हैयालाल वैष्णव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






