स्वाभिमान भोज के नाम से एक रुपये में भर पेट भोजन

भीलवाड़ा ।प्रदेश के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ में अन्नपूर्णा रसोई का तीन साल से सफल संचालन किया जा रहा है।
मांडलगढ़ में एक रसोई कम्युनिटी हेल्थ सेंटर व दूसरी रसोई मांडलगढ़ में ही अंबेडकर भवन मैं शुरू की गई है ।
संचालक संतोष नाथ द्वारा अम्बेडकर भवन में और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में अर्चना वैष्णव के द्वारा संचालन किया जा रहा हैं। यहां 1 रुपये में लोगों को स्वाभिमान भोज के नाम से भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाता है ।
संचालक संतोष नाथ व संचालक अर्चना वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया की जवाहर फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं आर एस एम डब्ल्यू के डायरेक्टर रिजु झुनझुनवाला की ओर से गरीबों एवं जरूरतमंद लोगो के लिए एक रुपये में सस्ता, शुद्ध एवं पौष्टिक एवं भरपेट भोजन सम्मान के साथ मिल सके ।
इसलिए स्वाभिमान भोज के नाम से यह योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लागू की गई है। मांडलगढ़ में यह व्यवस्था काफी सराहनीय साबित हो रही है ।
पिछले तीन साल से जवाहर फाउंडेशन द्वारा स्वाभिमान भोज के नाम से लोगों को ₹1 में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमे रोटी ,चावल, दो सब्जी और आचार दिया जा रहा है ,जिसका लाभ सम्मान के साथ गरीब एवं जरूरतमंद लोग ले रहे है।
भोजन का सुबह का समय 8:00 से 2:00 बजे तक शाम का समय 5:00 बजे से 9:00 बजे तक रहता है।
जिसमे करीब 250 से लेकर 300 लोग रोज स्वाभिमान भोज का लाभ ले रहे है।
What's Your Reaction?






