स्वास्तिक योग केंद्र में यज्ञ का आयोजन*

May 16, 2024 - 13:43
 0  21
स्वास्तिक योग केंद्र में यज्ञ का आयोजन*

भीलवाडा:-भैरु लाल माली

भीलवाड़ा। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्र प्रभारी पूज्य स्वामी डॉ. परमार्थ देव के सानिध्य मे स्वास्तिक योग केंद्र पर यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी द्वारा बताया गया कि यह यज्ञ न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक स्थिति को सुधारने के लिए भी समर्पित था। स्वामी ने सभी को योग के महत्व के बारे में जागरूक किया और साथ ही आत्म-साक्षात्कार की महत्वपूर्णता पर भी बल दिया। इस अद्वितीय समारोह ने सभी को एक साथ जोड़कर एक अद्वितीय अनुभव प्रदान किया। स्वास्तिक योग स्टूडियो की संस्थापक सुरभि शर्मा तथा सम्पूर्ण स्वास्तिक योग स्टूडियो की टीम ने पूज्य स्वामी परमार्थ देव महाराज एवम जिला प्रभारी भीमाराम, राज्य प्रभारी मदनमोहन, प्रेमशंकर जोशी, रजनीकांत आचार्य, भ्वरलाल शर्मा, विजया लक्ष्मी, श्यामा, नीरा का स्वागत और अभिनंदन किया तथा सभी को धन्यवाद प्रदान किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow