सृजन विद्या पीठ स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान मेले का आयोजन*

Sep 28, 2024 - 17:18
 0  56
सृजन विद्या पीठ स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान मेले का आयोजन*

गुरला:-(*बद्री लाल माली*)

भीलवाडा।नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरलां के वार्ड नं 4 माली मोहल्ला स्थित सृजन विद्या पीठ विधालय में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 7 और कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने अपने अपने मॉडल्स प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया। विद्यार्थियों के कई मॉडल आकर्षण का केन्द्र बने रहे। शनिवार सृजन विद्या पीठ विधालय प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी और का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 6,7 और कक्षा 8 के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित कर सभी की प्रशंसा हासिल की स्कूल की प्रधानाचार्य नीलम पारीक ने बताया कि इस प्रदर्शनी में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाये। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में कक्षा 6,7 व 8 के छात्र-छात्राओं ने आवर्तसारिणी के गुण, विद्युत चुम्बकीय प्रेरण, क्षेणीक्त्रम व समांतरक्रम में प्रतिरोध, कार्बन के अपररूप, खाद्य श्रृंखला, पवन चक्की, सोलर पैनल , ऊर्जा संरक्षण, चंद्रयान -1, वैक्यूम क्लीनर,विभिन्न प्रकार के मॉडल आदि प्रदर्शित किए। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रधानाचार्या रोहित त्रिपाठी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 6 से लक्षिता माली, माही माली, केशव वैष्णव पीयूष सुवालका, दीपक रेगर कक्षा 7से तृषा माली,तनीषा सरगरा, पुरुषोत्तम रैगर, मनोज साल्वी, कक्षा 8 से राधिका माली, केशव माली, पूरन प्रजापत सुजल चौहान हरीश माली,आदि छात्र छात्राओं ने अपने स्थैतिक एवं सजीव गतिक मॉडल प्रदर्शित कर सभी को प्रभावित किया। कार्यकम को सफल बनाने में स्कूल शिक्षक कोमल माली, दीप्ति माली, तमन्ना सरगरा एवं शिक्षिकाओं का योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow