साईबर अपराधी मोहम्मद युसुफ अन्सारी गिरफ्तार

भीलवाडा:-भैरू लाल माली
भीलवाड़ा ।जिले के हमीरगढ़ थाना पुलिस द्वारा साईबर अपराध में लिप्त अभियुक्त मोहम्मद युसुफ अन्सारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान "साइबर शील्ड" के तहत पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा प्रतिबिम्ब पोर्टल पर प्राप्त संदिग्ध मोबाईल नम्बर के सिम धारक के विरूद्ध प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में पारस जैन आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन व श्यामसुन्दर विश्नोई आरपीएस वृताधिकारी, वृत सदर भीलवाड़ा के निकटतम सुपरविजन में हमीरगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा संधिग्ध मोबाइल सिम धारक की तलाश की गई तो जानकारी में आया कि उक्त संदिग्ध मोबाईल नम्बर धारक मोहम्मद युसुफ अन्सारी आरएसएमडब्ल्यु फैक्ट्री कान्याखेडी मे मजदुरी करता है व फैक्ट्री के अन्दर बने मजदुर कॉलोनी में क्याटर लेकर रहता है।
थानाधिकारी व गठित पुलिस टीम के अनुसंधान बॉक्स द्वारा मोहम्मद युसुफ अन्सारी की फेक्ट्री में तलाश की गई,जो क्वाटर नम्बर 63 में उपस्थित मिला ।
मोहम्मद युसुफ अन्सारी से पुछताछ में बताया कि आज से दो ढाई माह पूर्व फैक्ट्री में काम करने वाले शहदुल हुसैन निवासी असम से हुई थी। उसने मेरे मोबाईल फोन में एक लिंक डाला और लिंक से मोबाइल में पैसे आने और उचित कमिशन देने की बात कही।
मैं लालच में आ गया और उसको अपना मोबाईल फोन दे दिया था उसके बाद शहदुल ने मेरे मोबाईल फोन मे एक लिंक डाला और उसके बाद उस लिंक को खोल कर कुछ किया था उसके बाद मेरा मोबाईल फोन मुझे दे दिया था और मुझे 500 रूपये नकद दे दिये थे और मुझे कहा की अब जो भी पैसे आयेगे उसमे से तुझे तेरा कमीशन मिलता रहेगा। जिस पर मोहम्मद युसुफ अन्सारी का मोबाईल चेक किया तो व्हाटसअप नम्बर 9216132194 पर संदिग्ध व्यक्ति शहदुल हुसैन के मोबाईल नम्बर 7426806543 से दिनांक 23.09.2024 को एक मिस्ड वॉईस कॉल एवं एक लिंक इन व एक लिंक आउट है और इसके बाद कोई चैट नहीं है एवं पीडित के मोबाईल नम्बर 7975736787 पर घटना के बाद दिनांक 30.11.2024 व 18.12.2024 को चैटिंग हो रखी है जिस पर मोबाईल को जरिये फर्द जप्त किया जाकर अभियुक्त मोहम्मद युसुफ अन्सारी को गिरफ्तार किया। मामला दर्ज कर थाना पर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
What's Your Reaction?






