मां शाकंभरी का जन्मदिवस

Jan 14, 2025 - 17:36
 0  126
मां शाकंभरी का जन्मदिवस
मां शाकंभरी का जन्मदिवस

खारोल समाज ने किया रक्तदान शिविर आयोजन

 गंगापुर रामप्रसाद माली

गंगापुर ।निकटवर्ती ग्राम भरक में खारोल समाज के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे के मध्य किया गया।

रतन लाल खारोल गंगापुर ने बताया कि मां शाकंभरी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 131 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, प्रत्येक रक्तदाता को साफा बंधवाकर राम दरबार की तस्वीर भेंट की गई ।

मां शाकंभरी मंदिर प्रांगण भरक मैं आयोजित किया गया रक्त प्रभारी शंकर लाल खारोल बघेरा महेंद्र सरवाल भीलवाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम लेसरदा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल बोहेड़ा देवीलाल खारोल पुर पूर्व सांभर पूजा समिति अध्यक्ष सांभर लेक जयपुर सुरेश खारोल राजपुरा भेरूलाल खारोल लाखोला हीरालाल खारोल बघेरा अंबालाल खारोल राजपुरा भेरूलाल खारोल पिछोरिया खेड़ा सुनील खारोल लाखोला नारायण लाल खारोल आदि ने शिविर में भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow