सहाडा चौराहा सड़क को लेकर विरोध एवं धरना प्रदर्शन सोमवार को*

Oct 7, 2023 - 14:50
 0  48
सहाडा चौराहा सड़क को लेकर विरोध एवं धरना प्रदर्शन सोमवार को*

गंगापुर रामप्रसाद माली

 गंगापुर ।सहाडॉ चौराहा सड़क 3 साल से निर्माणा धीन है इस संबंध में नागरिकों व्यापारियों द्वारा अनेक बार ज्ञापन दिए गए धरना विरोध प्रदर्शन किए गए गत 18 सितंबर को युवा जागृति मंच के सदस्यों ने अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अधिकारी गणपत लाल को 15 दिन में एक साइड रोड सड़क कंप्लीट करने का अल्टीमेटम दिया परंतु फिर भी कुछ भी कार्य नहीं हुआ इसी के चलते युवा जागृति मंच और व्यापारियों की एक संयुक्त बैठक गीता कंपलेक्स के बाहर आयोजित की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार को सड़क को जल्द से जल्द बनने के लिए प्रशासन के खिलाफ व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन एवं धरना दिया जाएगा स्थानीय व्यापारी कैलाश उपाध्याय ने बताया कि धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया जाएगा चुनाव के मद्दे नजर अगर आचार संहिता लगा दी जाती हैं तो यह विरोध प्रदर्शन स्थगित किया जा सकता है एकदिवसीय धरने के समर्थन में गंगापुर व्यापार मंडल, सहाड़ा चौराया व्यापारी गण ,एवं अनेक संगठन समर्थन में देखे गए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि प्रातः 9:00 बजे सहाडा चौराहे से पैदल मार्च करते हुए सभी व्यापारी एवं नागरिक गण कोर्ट चौराहा पहुंचेंगे जहां पर सड़क को जल्द से जल्द बनने के लिए दिन भर विरोध प्रदर्शन एवं अन्य गतिविधियां की जाएगी बैठक में नगर के सभी संगठनों और जागरूक नागरिकों से अपील की है कि सड़क का मामला नगरीय स्तर का है सड़क का उपभोग सभी व्यक्ति करते हैं और सड़क 3 साल से निर्माणा धीन है सड़क नहीं बनने से स्थानीय व्यापारियों ,वाहन मालिकों एवं सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन द्वारा बार-बार मात्र आश्वासन दिए जाते रहे हैं इसलिए आम नागरिकों द्वारा यह विरोध एवं धरना प्रदर्शन करना आवश्यक हो गया है*

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow