*शोभालाल माली राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के उपाध्यक्ष नियुक्त*

भीलवाड़ा/मांडल । राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के जिला अध्यक्ष भैरूलाल माली की अनुशंसा पर माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने राजपुरा मालीखेड़ा माण्डल निवासी शोभालाल माली को जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष नियुक्त किया।
शोभालाल माली को निर्देशित किया कि जल्द ही महासभा की जिला कार्यकारिणी गठित करने में सहयोग प्रदान कर प्रदेश मुख्यालय पर सूचित करें।
माली के उपाध्यक्ष नियुक्त होने से समाजजनों में हर्ष व्याप्त है।
What's Your Reaction?






