यूनेस्को टेम्पल का द्वितीय पाटोत्सव 02 फरवरी को*

Jan 31, 2025 - 18:27
 0  16
यूनेस्को टेम्पल का द्वितीय पाटोत्सव 02 फरवरी को*

यूनेस्को द्वारा आयोजित होगी ‘‘बसंत पंचमी का महत्व’’ पर आधारित रिल व चित्रकला प्रतियोगिता

 भीलवाड़ा:-भैरू लाल माली

 भीलवाड़ा । जिला यूनेस्को एसोसिएशन भीलवाड़ा द्वारा बसंत पचंमी के अवसर पर ‘‘बसंत पंचमी का महत्व’’ विषय पर ऑनलाइन रिल व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बसंत पंचमी महोत्सव के तहत बसंत पंचमी के महत्व को समझते हुए रिल प्रतियोगिता व चित्रकला ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पुष्पा सुराणा, साधना मेलाना, मधु लोढ़ा अरुणा पोखरणा के सानिध्य में निर्णायक कमेटी द्वारा सर्वश्रेष्ठ का चयन किया जायेगा। प्रतिभागियों को 1 फरवरी राात्रि तक अपनी बनी हुई रील व चित्रकला को व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी प्रति निर्णायक कमेटी को जमा करवानी होगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों के साथ सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा। इन प्रतिभागियों को 2 फरवरी, को यूनेस्को टेम्पल पर आयोजित द्वितीय पाटोत्सव समारोह में अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के संयोजक गोपाल लाल माली ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने के लिए पांच सदस्यों की आयोजन समिति का गठन किया गया, जिसमें भाजपा के कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया। जिला यूनेस्को एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जैन, सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा, प्रवक्ता मधु लोढा, अनिल कोठारी आयोजन समिति में सह संयोजक होंगे। जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि दो दिवसीय महोत्सव के तहत 01 फरवरी, शनिवार को सायं 5 बजे सरस्वती मंदिर पर ध्वजारोहण किया जायेगा। तत्पश्चात् सायं 7 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। 2 फरवरी, रविवार को बंसत पचंमी महोत्सव मनाने के साथ ही 10 बजे सरस्वती पूजन व 10ः30 बजे महाआरती के पश्चात् 11ः15 बजे महाप्रसादी का कार्यक्रम आंरभ होगा जो सायं तक चलेगा। इस समारोह में संस्था के पदाधिकारियों, सदस्यों राजनेता व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही कई हजारों की तादात में लोग शिरकत करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow