महता अध्यक्ष तिवारी बने उपाध्यक्ष, सचिव हेतु होगा चुनाव

गंगापुर रामप्रसाद माली
गंगापुर ।अभिभाषक संस्था वर्ष 2025 के चुनाव हेतु मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई सभी आवेदन सही पाए गए तथा अध्यक्ष हेतु कैलाश महता एवं उपाध्यक्ष पद पर दीपक तिवारी निर्विरोध निर्वाचित किए गए। सचिव पद हेतु भेरू लाल माली एवं राजमल तिवारी द्वारा अपना नामांकन पत्र आहरण नहीं किए गए।जिससे सचिव हेतु दिनांक 13/12/2024शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00बजे तक मतदान होगा। मतदान के पश्चात मतगणना अभिभाषक कक्ष में की जाएगी।
What's Your Reaction?






