अभिभाषक संस्था के राजमल तिवारी बने सचिव

गंगापुर रामप्रसाद माली
गंगापुर।अभिभाषक संस्था वर्ष 2025 के चुनाव हेतु शुक्रवार को सचिव पद हेतु अभिभाषक कक्ष में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00बजे तक मतदान हुआ। मतदान के बाद दोपहर 02:30बजे से मतगणना की गई।चुनाव अधिकारी दिनेश कुमार श्रोत्रिय ने बताया कि कुल 61अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें राजमल तिवारी को 35 मत प्राप्त हुए तथा भेरू लाल माली को 26 मत प्राप्त हुए सचिव पद हेतु राजमल तिवारी को 9 मतों से विजय घोषित किया गया।सहायक चुनाव अधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व अध्यक्ष पद हेतु कैलाश महता व उपाध्यक्ष पद हेतु दीपक तिवारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव की इस प्रकिया में एडवोकेट फतह लाल लोहार सचिन मोगरा अरविंद दाधीच ने सहयोग प्रदान किया।
What's Your Reaction?






