संपूर्ण भारत में 51 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा का आयोजित

गंगापुर रामप्रसाद माली
रायपुर व सहाड़ा तहसील से कुल कुल 90 परीक्षार्थियों ने नामांकन करवाया जिसमें से सीनियर और जूनियर वर्ग के 54 परीक्षार्थी उपस्थित रहे प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के रूप में भीलवाड़ा से रिटायर्ड पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बंसीलाल डीडवानिया,मिश्रीलाल खोईवाल एवं दिनेश पटेल आये और सम्पूर्ण परीक्षा का आयोजन व निष्पक्षता से जांच की। परीक्षा 11 बजे शुरू होकर 1 बजे तक हुई,परीक्षा के दौरान प्रधानाध्यापिका अंजू सुईल,वरिष्ठ अध्यापक पुष्पेंद्र बुलीवाल व रिटायर्ड प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र चंदेल उड़नदस्ते ने सम्पूर्ण परीक्षा का निरीक्षण किया।परीक्षा के पश्चात समाज के जनप्रतिनिधियों पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश चंदेल पार्षद पति रतनलाल दायमा पार्षद धीरज चंदेल बालकिशन चंदेल,प्यार चंद चंदेल आमली, मुकेश कुमार चंदेल आदि ने बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच दी। संचालन ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश बुलीवाल ने किया अंत में ब्लॉक संयोजक योगेश कुमार चंदेल ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अपना मित्र परिषद के ब्लॉक संरक्षक हीरालाल बुलीवाल ब्लॉक उपाध्यक्ष राजकुमार खोईवाल सचिव मुकेश कुमार चंदेल महासचिव राकेश कुमार सोलंकी नवरत्न चंदेल कोषाध्यक्ष चेतन कुमार दायमा प्रवक्ता दीपक कुमार दायमा नगर अध्यक्ष जगदीश चंदेल संरक्षक गौतम कुमार चंदेल एंव अन्य सभी पदाधिकारी व समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






