मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक

गंगापुर रामप्रसाद माली
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्हारियां खेड़ा में आगामी लोकसभा हेतु मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा " VOTE - 26-4-2024" रूपी श्रंखला बनाई गई । जिसमे अधिक से अधिक मतदान करने हेतु लोगो को जागरूक किया गया । शारीरिक शिक्षक नवरतन चंदेल ने बताया कि इस दौरान प्रधानाध्यापक सोनिया टेलर , विजय वैष्णव , जितेंद्र बडगुर्जर, हीरालाल गाडरी , रामस्वरूप , पेपा भटनागर आदि उपस्थित थे , ।
What's Your Reaction?






