भीलवाड़ा से कुंवारियां नई रेलवे लाइन की मांग - सौपा ज्ञापन

भीलवाड़ा।गंगापुर और गुरला से एक प्रतिनिधिमंडल भीलवाड़ा से कुंवारिया वाया गुरलां, कारोई ,गंगापुर ,पोटला, कुरज नई रेल लाइन स्वीकृति के लिए भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल से मिलने पहुंचा।
सांसद व रेलवे स्थायी समिति के सदस्य दामोदर अग्रवाल से नई रेलवे लाइन स्वीकृति की मांग की प्रतिनिधि मंडल द्वारा रखी गयी किसी सांसद अग्रवाल के मीडिया प्रभारी विनोद झुरानी से मुलाकात हुई।
उनको ज्ञापन दिया नई रेलवे लाइन की जानकारी साझा की ।
मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि आपका पत्र सांसद के पास पहुंचा देंगे बहुत जल्द आपकी विशेष मुलाकात सांसद महोदय और स्थाई समिति सदस्य रेलवे दामोदर जी अग्रवाल से करवाएंगे ,हालांकि प्रतिनिधि मंडल ने अपना ज्ञापन और अपनी मांग सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी के समक्ष रखी ।
क्षेत्र के इस नई रेलवे लाइन से विकास, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, साथ ही देश की कनेक्टविटी बढ़ेगी,प्रर्यटन बढेगे , धार्मिक स्थल का विकास होगा ।
रेलवे संघर्ष समिति के रामप्रसाद माली ने बताया कि भारत की सबसे पुरानी प्रतीक्षारत रेल लाइन की मांग पिछले 48 वर्षों से की जा रही हैं परंतु राजनीतिक नेतृत्व की उदासीनता के चलते यह लाइन स्वीकृत नहीं हो पाई हैं पूर्व में दो बार इस लाइन का सर्वे हो चुका है परंतु किसी भी राजनेता द्वारा रुचि नहीं लेने के कारण रेलवे लाइन की मांग ठन्डे बस्ती में ही पड़ी है ।
भविष्य में भी सांसद महोदय, रेलवे मंत्री, प्रधानमंत्री से नई रेलवे लाइन की स्वीकृति के लिए ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे और हम सभी प्रयासरत हैं सभी क्षेत्र वासियों और जागरूक लोगों का सहयोग लेगे रामप्रसाद माली , सत्यनारायण सेन गुरलां, कन्हैया लाल माली , बंशी लाल रेगर, कालु लाल माली ने नई रेलवे लाइन का ज्ञापन पत्र सोपा
What's Your Reaction?






