प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान*

Jul 9, 2025 - 15:26
 0  92
प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान*

राजेन्द्र खटीक शाहपुरा

शाहपुरा/जयपुर!नीमराना कस्बे के राव सोहन पी.जी महाविद्यालय नीमराना में समाजसेवी शेरसिंह बड़सीवाल की दूसरी पुण्यतिथि पर को सर्व समाज के 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मुण्डावर विधायक ललित यादव रहे।विशिष्ठ अतिथि नीमराना पूर्व सरपंच सतीश मुद्गल ,प्रधानाचार्य करम सिंह यादव, यूथ कांग्रेस नीमराना ब्लॉक अध्यक्ष अनूप यादव, समाजसेवी चीनू,विनोद शर्मा समाजसेवी रहे।

विधायक ललित यादव ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को कहा कि सफलता के लिए पूरे मनोयोग से प्रयास करने से सफलता अवश्य हासिल होती है।शिक्षा के माध्यम से ही भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है

 इस कार्यक्रम मे पूर्व सरपंच सतीश मुद्गल व प्रधानाचार्य करम सिंह यादव ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा विद्यार्थियों को अपना एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए जिससे वह अपनी दूर दृष्टि,पक्का इरादा,कड़ी मेहनत के अनुरूप लक्ष्य को प्राप्त कर सके नैतिक मूल्यों की शिक्षा अच्छी शिक्षा के साथ देशभक्ति संस्कृति और संस्कार आदि का पाठ सिखाती है।

कार्यक्रम आयोजक युवा नेता रिंकू बड़सीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में नीमराना क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों अनन्या सोनी,आतिशा सांमरिया, छाया रोहिल्ला,यतिन कुमावत, मोनिका यादव,दिव्या,ऋषिका डोरिस,दीपिका, खुशी का सम्मान किया गया।अतिथियों का युवा नेता रिंकू बड़सीवाल व राव सोहन लाल महाविद्यालय निदेशक नीरज यादव ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया।

महाविद्यालय निदेशक नीरज यादव ने अतिथियों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया और आगे भी निरंतर प्रयास कर सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से करने वालों को विद्यार्थियों को लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है प्रेरित किया। मंच का संचालन उमेश यादव ने किया

 इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.कौशल यादव,कोऑर्डिनेटर प्रियंका यादव ,प्रवीण कुमार , राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय के अशोक कुमार,उमेश यादव,मोहनलाल बड़सीवाल, मुन्नीलाल चावंरिया, रिया राजावत, निक्की,कसक,मुस्कान,प्रीति कुमारी, आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow