वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्रायल कुश्ती में कशिश प्रथम

भीलवाड़ा का किया नाम रोशन
गुरला
भीलवाड़ा जिले की बेटी कशिश गुर्जर पुत्री नारायण गुर्जर बैसला ने वर्ल्ड चैंपियनशिप कि ट्रायल में प्रथम स्थान प्राप्त किया और भीलवाड़ा जिले का मान बढ़ाया भीलवाड़ा आने पर महादेव स्पोर्ट्स अकेडमी में उसका स्वागत किया कोच बबलू गुर्जर ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता में कशिश ने 46 kg में भारतीय टीम मे जगह बनाई और आगे आने वाली प्रतियोगिता एथेन्स में आयोजित होंगी और वर्ल्ड चैंपियनशिप मे भाग लेगी
What's Your Reaction?






