प्रजापति समाज की 162 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
प्रजापति समाज की 162 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
आसींद --रूप लाल प्रजापति
बरसनी में श्री दक्ष प्रजापति विकास समिति की ओर से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं , नवनियुक्त कर्मचारियों व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे समाज की शिक्षा जगत से जुड़ी 162 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । सम्मान समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद सुभाष बहेड़िया रहे मुख्यअतिथि प.स. हुरड़ा विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति , विशिष्ट अतिथि उगमीदेवी उपप्रधान प.स. हुरड़ा , शांतिदेवी सरपंच ग्राम पंचायत गुढ़ाखुर्द , बरसनी सरपंच दिनेश कुमार तोषनीवाल , श्रीयादे मंदिर अध्यक्ष लादूलाल ऐड़ी बदनोर रहे अतिथियों का समिति की ओर से स्वागत सत्कार किया गया । मंच का संचालन सुरेश प्रजापत एवं शिक्षक शंकर लाल प्रजापति ने किया सांसद बहेड़िया ने समाज की प्रतिभाओं को शुभकामनाएं दीं हुरड़ा पंचायत समिति की विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने समाज व प्रतिभावान छात्र छात्राओं सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के प्रति एकाग्रता रखनी चाहिए । समाज की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए परिवार व समाज को सहयोग करना चाहिए । इसी तरह जिनको उपलब्धि मिल चुकी हैं उनको अपने क्षेत्र में कम से कम पांच प्रतिभा को लेकर चलना चाहिए , प्रतियोगी परीक्षा में गाइडेंस दे जिससे वह भी आप जैसी उपलब्धि हासिल कर सके । सुरेश चंद्र प्रजापति ने बताया कि समाज की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए हर साल सम्मान समारोह आयोजित होना चाहिए जिससे उसका हौसला बढ़े । प्रजापति विकास समिति की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में सरस्वती तस्वीर भाना प्रजापति समाज बरसनी की ओर से , स्कूल बैग दक्ष प्रजापति विकास समिति , मोमेन्टो मारुतिनंदन इलेक्ट्रॉनिक आसीन्द , प्रसस्ति पत्र लादूलाल ऐड़ी , डॉक्यूमेंट फ़ाइल राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के पदाधिकारियों की ओर से , लंच बॉक्स चारभुजा एग्रो ट्रेडर्स , श्रीयादे दुपट्टा बालाजी किराणा स्टोर की ओर छात्र-छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप दिए गए । सम्मान समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए । इस अवसर पर घीसालाल श्रीयादे मन्दिर अध्यक्ष धानेश्वर , राधेश्याम जिलाध्यक्ष रा.कु. महासभा , राजाराम अध्यक्ष छात्रावास कमेटी गुलाबपुरा , कन्हैयालाल , राजू लाल गोवलिया तहसील अध्यक्ष रा.कु.म. बदनोर , गोवर्धन लाल , ईश्वर लाल रामगढ़ , कानाराम परा , महावीर प्रजापति सरपंच भोजपुरा सहित कई समाजजन उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






