राज्य का सबसे बड़ा पक्षी घर का भूमि पूजन 7 मार्च को

Mar 5, 2024 - 10:02
 0  117
राज्य का सबसे बड़ा पक्षी घर का भूमि पूजन 7 मार्च को

आसींद ---रूप लाल प्रजापति

 जिले के आसींद क्षेत्र के धोली ग्राम में राज्य का सबसे बड़ा पक्षी घर का भूमि पूजन 7 मार्च को किया जाएगा भेरुलाल गुर्जर ने बताया कि यह प्रदेश का सबसे बड़ा पक्षी घर धोली ग्राम के देवनारायण मंदिर पर बनाया जा रहा है जिसका भूमि पूजन कार्यक्रम में सवाईभोज मंदिर के महंत श्री 1008 सुरेश महाराज, मालासेरी डूंगरी के मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल के सानिध्य में किया जाएगा वेद मंत्रो के साथ आचार्य ज्योतिर्विद पंडित दिनेश शास्त्री के नेतृत्व में भूमि पूजन किया जाएगा सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि इस पक्षी घर में 1500 फ्लैट् बनेंगे जिसमें 2000 से अधिक पक्षी निवास कर सकेंगे इसमें चारभुजा मित्र मंडल व आसपास के युवा भामाशाहों का सहयोग मिल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow