विद्यालय की बच्चियों ने अस्पताल में मनाया बालिका दिवस

Oct 11, 2023 - 09:27
 0  92
विद्यालय की बच्चियों ने  अस्पताल में मनाया बालिका दिवस

गंगापुर रामप्रसाद माली

निजी विद्यालय अमित बोलिया विद्या निकेतन, गंगापुर के विद्यार्थियों और शिक्षको द्वारा अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष पर नगर के राजकीय सैटेलाइट हॉस्पिटल में नव जात बालिकाओं के जन्म के अवसर पर उनका स्वागत किया व जन्मदाता माताओं को तिलक लगाकर व फल वितरण कर उनका सम्मान किया गया। जच्चा बच्चा के अच्छे स्वास्थ के लिए प्रार्थना कर बधाईयां दी गई। इस अवसर पर अमित बोलिया स्टाफ व बच्चो के साथ साथ चिकित्सालय के मुख्य चिकत्सक , डॉ. राजेंद्र कुमार मौर्य, डॉ. सविता मौर्य के साथ साथ पूरा स्टाफ मौजूद रहा। हॉस्पिटल स्टाफ ने अमित बोलिया के बच्चो की इस पहल की सराहना की व पी एम ओ मौर्य ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हमारे देश की बालिकाएं किसी भी कार्य में बालको से पीछे नहीं है, आज किसी भी क्षेत्र में देखें, बालिकाए ही अव्वल है और आगे बढ़ रही है। विद्यालय प्राचार्य कुणाल सोनी ने बताया कि आज इस गतिविधि के आधार पर बच्चियों की भ्रूण हत्या का पूर्णतः विरोध करना चाहते है। संचालक प्रकाश बोलिया ने आगे भी ऐसी जनजाग रुकता वाली गतिविधियों को विद्यालय में कराने की प्रेरणा बच्चो को दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow