नेशनल जुड़ो में मेडल किये प्राप्त ,जूडो प्रेमियों में खुशी की लहर

भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप में अस्मिता सेन ,प्रिया बेरवा ने ब्रांच मेडल ओर रचना बेरवा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया सुरेश सेन हठीला ने बताया कि दिल्ली के नोएडा में 22 नवम्बर से 26 नवम्बर तक चले नेशनल जुड़ो प्रतियोगिता में सेंट्रल एकेडमी स्कूल भीलवाड़ा की तीन बच्चीयों ने भाग लिया और तीनों ने मेडल जीते । टीम प्रभारी पारस सेन साथ मे रहे ,
What's Your Reaction?






