निजी फार्म हाउस पर दबिश देकर जुआ खेलते 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

102360 रुपये ,चार मोटरसाइकिल व तीन कारे भी जब्त
भीलवाडा:- भैरू लाल माली
भीलवाडा।मंगरोप थाना पुलिस द्वारा ग्राम गुवारडी में निजी फार्म हाउस पर दबिश देकर जुआ खेलते 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
मंगरोप थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि गुवारडी में स्थित फार्म हाउस में पासो पर दांव लगा कर कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता व डीएसटी टीम के साथ फार्म हाउस पर दबिश दी ।जहां पर 12 व्यक्ति तनवीर खान, सिकन्दर ,नन्द किशोर, मौहम्मद जाहिद ,फिरोज खान, रतन लाल, मोहम्मद इकबाल, मुख़्तियार अहमद, बाबू खां, कैलाश चन्द्र, मोहम्मद रहिस खान, प्यारचन्द को गिरफ्तार किया गया। जो आपस में घेरा बनाकर पासों पर रूपये का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिनके पास पासे और 1,02.360 रूपये मिले। जुआ सामग्री व जुआ राशि को जब्त की व घटनास्थल पर मिली आरोपीयो कि 4 मोटरसाईकिल व 3 कार जब्त की।
What's Your Reaction?






