ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

Aug 23, 2024 - 06:11
 0  719
ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को दिया  ज्ञापन

सिवायचक भूमि को आबादी में दर्ज करने की मांग की

सरवाड:-राहुल माली

सरवाड़।निकटवर्ती ग्राम खिरिया के ग्रामीणों ने गुरुवार को क्षेत्रीय उपखण्ड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर को एक ज्ञापन प्रस्तुत कर ग्राम खिरिया में स्थित सिवायचक भूमि को आबादी भूमि में दर्ज करने की मांग की। इस सन्दर्भ में मिली जानकारी के अनुसार प्रस्तुत ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम खिरिया से अजमेर कोटा रोड के बीच की भूमि इंद्रा आवास कॉलोनी के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज थी ओर उक्त भूमि पर वर्तमान में चालीस-- पचास मकान बने हुए है ओर कई लोगो को ग्राम पंचायत खिरिया द्वारा पट्टे जारी किए जा चुके है लेकिन उक्त आबादी भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में सिवायचक दर्ज कर दिया गया जिससे लोगो मे जबरदस्त रोष व्याप्त है। प्रस्तुत ज्ञापन में आग्रह किया कि उक्त सिवायचक भूमि को पुनः आबादी भूमि में दर्ज किया जाए। ज्ञापन देते समय भाजपा नेता भगवांनदत्त शर्मा, अनिल सोनी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow