जिला कलक्टर ने राजकीय अंबेडकर छात्रावास सरवाड़ का किया निरीक्षण*

Aug 23, 2024 - 15:01
 0  218
जिला कलक्टर ने राजकीय अंबेडकर छात्रावास सरवाड़ का किया निरीक्षण*
जिला कलक्टर ने राजकीय अंबेडकर छात्रावास सरवाड़ का किया निरीक्षण*

सरवाड़ :- राहुल माली

 केकड़ी । जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने शुक्रवार को सरवाड़ स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को छात्रावास की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा बच्चों की आवश्यकताओं के अनुसार व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। छात्रावास की साफ-सफाई एवं खाद्यान्न आदि पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने राजकीय अंबेडकर छात्रावास के अवलोकन के दौरान प्रत्येक छात्र के कक्ष में जाकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। छात्रों के लिए बनाए गए भोजन की गुणवत्ता को भी जांचा। साथ ही उन्होंने विभाग द्वारा बच्चों को उपलब्ध करवायी जाने वाली सामग्री का अवलोकन किया। उन्होने छात्रावास भवन और भोजनशाला का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्रों को स्वच्छता के साथ समय पर पोषणयुक्त भोजन प्रदान किया जाए । इससे अध्ययनरत बच्चों की पढाई में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow