घटना स्थल पर पहुंचे मत्स्य विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारी

Mar 28, 2024 - 13:02
 0  203
घटना स्थल पर पहुंचे मत्स्य विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारी
घटना स्थल पर पहुंचे मत्स्य विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारी

भीलवाडा :-भैरू लाल माली

 भीलवाडा के उपनगर पुर स्थित बड़े तालाब में पिछले दो दिनों हजारों मछलियों की मरने की घटना सामने आई है। राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा मौके पर तस्दीक कर हजारों मछलीयो की मौत की घटना से पर्यावरण प्रदूषित होने से रोकने,तालाब की सफाई करने एवं तालाब में स्वच्छ पानी डलवाने की मांग की एवं नगर परिषद सभापति, जिला कलेक्टर महोदय को सूचित कर एवं मीडिया द्वारा आवाज उठाई गई जिस पर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार नगर परिषद अधिकारी एवं मत्स्य विभाग के अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर मछलियों की मौत का मौका मुआयना किया। जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य ने नगर परिषद के अधिकारियों से पानी के टैंकर डलवाने की भी मांग की। मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रदेश सचिव प्रेम शंकर आचार्य, जिला संरक्षक सत्यनारायण व्यास, श्रवण कुमार सेन जिला मीडिया प्रभारी भेरूलाल माली भी मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर तालाब में आ रहे नालियों के गंदे पानी को रोकने हेतु उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। मत्स्य विभाग के अधिकारी ने पानी का सैंपल लिया जिसकी जांच करवा कर जिलाधीश महोदय को सौंपी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow