नहर में गिरने से युवक की मौतः

Jul 12, 2025 - 17:12
 0  144
नहर में गिरने से युवक की मौतः

दीवार पर बैठते समय बिगड़ा संतुलन , हुआ हादसा

भीलवाड़ा।शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र मे शनिवार सुबह ओवरी माता मंदिर के पास नहर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इस दौरान इसका संतुलन बिगड़ गया और नहर में गिर गया।

 राह गुजर रहे लोगों ने जब युवक को नहर में गिरते देखा तो निकालने के प्रयास किए वहीं प्रतापनगर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से युवक को नहर से बाहर निकलवाया। जहां से उसे हॉस्पिटल ले जाया गया।हॉस्पिटल में ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र में आवरी माता मंदिर के पास नहर में एक व्यक्ति के गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। लोगों की मदद से इसकी बॉडी को नहर से निकाल हॉस्पिटल भिजवाई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसकी पहचान आवरी माता क्षेत्र में छात्रावास के पीछे रहने वाले मंगल सिंह (50) पिता उम्मेद सिंह के रूप में हुई। बॉडी को मॉच्र्युरी में शिफ्ट करवा परिजनों को सूचना दी।

परिजनों के कोई कार्रवाई ओर पोस्टमॉर्टम नहीं करवाने पर पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दिया। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow