नवरात्री पर यूनेस्को करेगा ‘‘गरबा महोत्सव"

Oct 10, 2024 - 18:45
 0  35
नवरात्री पर यूनेस्को करेगा ‘‘गरबा महोत्सव"

" प्रतियोगिता-2024’’ सम्मान समारोह का आयोजन*

 भीलवाडा:-भैरू लाल माली

भीलवाड़ा । जिला यूनेस्को एसोसिएशन भीलवाड़ा द्वारा नवरात्री के अवसर पर ‘‘गरबा महोत्सव प्रतियोगिता-2024’’ सम्मान समारोह 13 अक्टूबर, रविवार को नगर परिषद के टाउन हाल में आयोजित किया जायेगा। जिला यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर यूनेस्को पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली के मुख्य आतिथ्य व जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समारोह को सफल बनाने पर विचार-विमर्श करने के साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की गई। नवरात्री के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न तरह की कमेटियों का भी गठन किया गया। इस समारोह में निर्णायक कमेटी द्वारा चयनित श्रेष्ठ पाण्डाल सजावट, श्रेष्ठ गरबा नृत्य प्रस्तुति व श्रेष्ठ वेशभूषा का प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों पर रहे मण्डलों व संस्थानों का सम्मान किया जायेगा। आज सम्पन्न हुई बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जैन, सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा, कोषाध्यक्ष विशाल विजयवर्गीय, मधु लोढा, चिरंजीलाल टाक, शंकर गोयल, शांतिलाल छापरवाल, रामचन्द्र मून्दड़ा, अनिल कोठारी, भेरूलाल माली, सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow