हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की
भगवान मथुराधीश मन्दिर के बाहर भक्तजनों ने लिया माखन लूटने का आनंद
सरवाड़:-राहुल माली
सरवाड।शहर में मंगलवार को गोगा नवमी का पर्व हर्षोल्लास एवम धूमधाम के साथ मनाया गया वही सरवाड स्थित भगवान मथुराधीश मन्दिर के बाहर मंगलवार की सुबह आयोजित दही ढोलनी कार्यक्रम के दौरान भक्तजनों ने दही एवम माखन लूटने का जमकर आनन्द लिया। जानकारी के अनुसार शहर में स्थित भगवान मथुराधीश मन्दिर के बाहर रियासत कालीन दही ढोलनी कार्यक्रम मंगलवार की सुबह प्रारम्भ हुआ इस दौरान भक्तजनों ने हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैय्यलाल की नारे लगाए वही नन्द बाबा का स्वांग रचे एक व्यक्ति पर भक्तजनों ने दही की मटकिया उड़ेली ओर भक्तजनों ने दही व माखन लूटने का जमकर आनन्द लिया। माखन लूटने के इस दृश्य ने भगवान श्री कृष्ण के बाल्यकाल की याद को जीवंत कर दिया। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को दही एवम पंजीरी का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सरवाड तहसीलदार रणछोडलाल, गिरदावर महावीर प्रसाद खटीक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
What's Your Reaction?






