ट्रेक्टर ट्रोली के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Oct 9, 2024 - 21:14
 0  172
ट्रेक्टर  ट्रोली के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

भीलवाडा:-भैरू लाल माली

 भीलवाडा।सदर थाना पुलिस द्वारा ट्रेक्टर ट्रोली चोरी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ट्रेक्टर ट्रोली चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर ट्रोली भी बरामद की। सदर थाना अधिकारी उगमाराम ने बताया कि दिनांक 13.09.2024 को प्यारचन्द पुत्र कन्हैयालाल गाडरी निवासी अगरपुरा हाल कोठारी नदी पुलिया के पास जय देव होटल कोदुकोटा ने रिपोर्ट पेश की। जिसमे बताया कि दिनांक 12.09.2024 की रात्रि को कोठारी नदी पुलिया के पास जय देव होटल कोदुकोटा से ट्रेक्टर स्वराज 735 मय ट्रोली को अज्ञात चोरो द्वारा चुरा लिया। रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। जिसमे प्रार्थी के पूर्व में ट्रेक्टर चालक संजय नाथ पुत्र महादेव नाथ व उसके साथी मनीष कुमार मीणा पुत्र केशर लाल मीणा को ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी के मामले में गिरफ्तार कर ट्रेक्टर ट्रॉली भी बरामद की ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow