डाक विभाग द्वारा डाक चौपाल का किया आयोजन

Jul 23, 2024 - 13:45
 0  115
डाक विभाग द्वारा डाक चौपाल का किया आयोजन

निकाली वाहन रैली

 शाहपुरा:-सुभाष व्यास

 शाहपुरा जिला मुख्यालय पर डाक सेवा जन सेवा के अपने बदलते हुए नए प्रतीक चिन्ह के साथ आम लोगो तक पहुंच बनाने जागरूकता के उदेश्य से वाहन रैली के साथ डाक चोपाल काआयोजन किया गया जानकारी के अनुसार मंगलवार को डाक चौपाल का आयोजन शाहपुरा उपमंडल कार्यालय मैं आयोजित किया गयाशाहपुरा डाक विभाग के सभी कर्मचारियों ने आज हाथ में बोर्ड एवं बेनर लगा कर रेली निकाली एवं डाक विभाग कि सम्पूर्णयोजनाओ बचत बैंक खाता आवर्ती जमा, फ. डी एनएससी ,केवीपी, , सीनियर सिटीजन , सुकन्या खाता, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजनाओ का प्रचार प्रसार करते हुए लाभ उठाने के लिए शाहपुरा जिले के गली मोहलेमेंजा कर लोगो को जागरूक किया | इसके अतिरिक्त आज डाक विभाग की एक डिजिटल बैंकिंग कि एक पहल इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ,के विभिन्न उत्पादों के बारे में लोगो को जानकारी दी, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, कोर बैंकिंग, किसान सम्मान निधी,गैस एवं अन्य का भुगतान सीधे खाते में हो रहा है के बारे में बताया। जीवन बीमा जिसमे डाक जीवन बीमा ग्रामीण डाक जीवन बीमा , एवं दुर्घटना बीमा पालिसी के विभिन्न प्रकार की डाक विभाग द्वारा संचालितयोजनाओं के बारे में भी अवगत कराया एवंपरिवार के भविष्य को किस प्रकार सुरक्षित कर सकते है के बारे में लोगो को समझाया डाकघर में अब आमजन के लिए आधार कि सुविधा भी शुरू कि गयी जिसमे आधार से सम्बंधित सभी प्रकार केकार्य जैसे के नए आधार बनाना मोबाइल लिंक करवाना एवं बायोमेट्रिक सुविधाओं से लेश जिसमे हर प्रकार कि सुविधा दी जाएगी । कार्यक्रम में राजेश शर्मा ,भगवत लाल निरीक्षक डाकघर अभिषेक जैन, शाहपुरा पोस्टमॉस्टर रज्जाकअली, डाक अधिदर्शक सुरेश धाकड़, डाक सहायक देशराज मीणा नूर मोहम्मद कायमखानी एवं समस्त विभागीय कर्मचारियों मौजूद रहे गौरतलब है कि डाक विभाग केवल चिट्ठिया ही नहीं पहुंचता बल्कि ग्रामीण इलाकों में के लोगो को बैंकिंग सुविधा से भी जोड़ता है और बचत के लिएप्रेरित कर उनके आर्थिक स्तिथि को और अधिक मजबूत बनाता है। अब डाक विभाग के माध्यम से केंद्र अवं राज्य सरकार अपनीमहतवपूर्ण योजनाओं को देश के अंतिम नागरिक तक पंहुचा रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow