PTET/BSTC/CET PREE TEST EXAM संपन्न

भीलवाडा :-भैरू लाल माली
माली सैनी अधिकारी कर्मचारी संस्था द्वारा माली समाज के विद्यार्थियों हेतु PTET/BSTC/ CET Preetestपरीक्षा संस्था के जिला अध्यक्ष तोताराम माली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संस्था के सचिव कन्हैया लाल माली ने बताया कि यह आयोजन भीलवाडा जिले में मुख्यालय सहित प्रत्येक तहसील स्तर पर किया गया। जिसमें भीलवाडा में महात्मा ज्योतिबा फुले स्कूल, गंगापुर में माली समाज की धर्मशाला,बनेड़ा में समाज के मंदिर पर ,रायपुर में समाज का नोहरा,शाहपुरा,करेड़ा ,मांडलगढ़ एवं कोटड़ी में परीक्षा केंद्र का संचालन किया गया। परीक्षा केंद्र भीलवाडा के प्रभारी सूरज कुमार माली, बनेड़ा के प्रभारी डालु लाल माली,करेड़ा के गोपाल माली पीटीआई,कोटड़ी के शंकर लाल माली अध्यापक,मांडलगढ़ के नारायण चुलीवाल आदि के नेतृत्व में परीक्षा का सफल आयोजन किया गया।संस्था के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरनारायण माली ने बताया कि परीक्षा में 150 से अधिक समाज के विद्यार्थीयो ने भाग लिया एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में अपनी तैयारी को परखा, इस अवसर पर परीक्षा आयोजन में सुरेंद्र गढ़वाल केंद्रीय विद्यालय ,भेरूलाल माली सहित समाज के वरिष्ठ जनो का विशेष योगदान रहा
What's Your Reaction?






