जन सहयोग द्वारा 320 रनिंग फिट तार जाली करवाकर 60 पौधे रोपे

Jul 19, 2025 - 14:51
 0  46
जन सहयोग द्वारा 320 रनिंग फिट तार जाली करवाकर 60 पौधे रोपे

भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल

आसींद क्षेत्र में बरसनी के राजस्व ग्राम गुदा का खेड़ा में स्कूल राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुदा का खेड़ा में राष्ट्रीय मानवाधिकार , पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के संयुक्त सचिव ,सुवालाल कुमावत के नेतृत्व में जनसहयोग द्वारा 320 रनिंग फिट तार जाली करवाकर 60 पौधे जिसमें छायादार नीम,पीपल, ओर कई प्रकार के पौधारोपण किया गया जिसमें प्रधानाध्यापक स्वर्णप्रभा मेवाड़ा, अध्यापक चैन सिंह और एस एम सी अध्यक्ष हिंदूलाल गुर्जर, धर्मी चंद कुमावत, जमना गुर्जर देवकरणकुमावत, नारायण फ़ागना, भेरूलाल कुमावत,उगामलाल गुर्जर, श्रवण गोस्वामी, पारस गुर्जर, चुन्नीलाल प्रजापत, अस्कर अली, रमजान , सद्दाम ,और कई ग्रामीण मौजूद रहे और सभी ने अधिक से अधिक पौधा रोपण करने का संकल्प लिया और उनकी रक्षा का भी दायित्व अपने ऊपर लिया*

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow